“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ज्ञान भारतम्” में भाग लेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 4:30 बजे शुरू होगा”
नई दिल्ली 12 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट
इस मौके पर प्रधानमंत्री “ज्ञान भारतम् पोर्टल” का भी शुभारंभ करेंगे। यह एक विशेष डिजिटल मंच है जिसका उद्देश्य पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण, संरक्षण और आम जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।
यह सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक चलेगा और इसका मुख्य विषय “पांडुलिपि धरोहर के माध्यम से भारत की ज्ञान परंपरा को पुनः स्थापित करना” है। इसमें देश-विदेश के विद्वान, संरक्षण विशेषज्ञ, तकनीकी विशेषज्ञ और नीतिगत जानकार शामिल होंगे। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि भारत की अनमोल पांडुलिपियों की धरोहर को कैसे संरक्षित और वैश्विक ज्ञान संवाद का हिस्सा बनाया जा सकता है।
सम्मेलन में दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा विशेषज्ञ प्रस्तुतियों में पांडुलिपि संरक्षण, डिजिटलीकरण तकनीक, मेटाडाटा मानक, कानूनी ढांचे, सांस्कृतिक कूटनीति और प्राचीन लिपियों के अध्ययन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन भारत की ज्ञान परंपरा को नई ऊर्जा और वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।