“हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही और बादल फटने की घटना रुक नहीं रही है। ताजा मामला जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नम्होल में आया है”
बिलासपुर 14 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट
जहां पर बीती रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान से सड़कों के अलावा रिहायशी घरों को भी नुकसान हुआ है। वहीं कुछ गाड़ियां भी इस नुकसान के चपेट में आई हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू ने जताया शोक
फिलहाल, इस घटना के बाद हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू ने शोक जताते हुए अपने ट्विट में लिखा- नम्होल (बिलासपुर) में बादल फटने और मंडी ज़िला के धर्मपुर क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएँ अत्यंत पीड़ादायक हैं।
इन दोनों घटनाओं से कई परिवारों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ हर प्रभावित परिवार के साथ हैं।