‘आज से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत’

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी बचत उत्सव के शुरुआत का ऐलान किया है। उन्होंने देशवासियों को आज से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव की भी शुभकामनाएं दी है”

नई दिल्ली 22 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट 

नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी और इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी समय-समय पर राष्ट्र को संबोधित करते रहे हैं। वर्ष 2016 में नोटबंदी का ऐलान भी उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन के जरिए दिया था। वहीं कोविड के दौरान लॉकडाउन का ऐलान भी उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया था।

हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो। जिसमें हमारे नौजवानों की मेहनत लगी हो, उनका पसीना लगा हो। हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं।

हर दुकानदार कहे कि मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं। तभी भारत विकसित होगा। सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि विकसित भारत के लिए स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संकल्प को अपनाएं।’

पीएम मोदी ने दिया नागरिक देवो भव: का मंत्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “नागरिक देवो भव: के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जीएसटी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म में इसकी झलक दिखाई देगी।  इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर एक साल में जो फैसले हुए हैं इससे देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ से ज्यादा की बचत होगी। विकसित भारत के लक्ष्य के रास्ते पर चलने के लिए हमें आत्म निर्भर बनना ही होगा।”  

जीएसटी के अब दो ही स्लैब रहेंगे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-” नेक्सट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो रहे हैं। मुख्य रूप से अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही टैक्स स्लैब रहेंगे। इससे रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें और सस्ती हो जाएंगी।

अनेकों सामान, अनेकों सेवाएं या तो टैक्स फ्री हो जाएंगी या बेहद सस्ती हो जाएंगी। जिन सामनों पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था उनमें से से 99 प्रतिशत चीजों 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं।”

जीएसटी 2.0 की नई दरें आज से प्रभावी; रसोई के सामान से लेकर दवा..वाहन तक हुए सस्ते

जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानी आज  से लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के 5 फीसदी और 18 फीसदी के सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ रसोई के सामान से लेकर दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते हो गए हैं।

इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम आदमी तक कर राहत पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़ी निगरानी कर रही हैं।