दिल्ली बजट : आज पहले दिन पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वेक्षण

“दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू होगा जो 28 मार्च तक चलेगा। पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी। भाजपा सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करने की तैयारी में है”

नई दिल्ली 24 / 03 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट 

वहीं, आप ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने और भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति तैयार की है। इसके अलावा बजट सत्र के दौरान तत्कालीन सरकार के कामकाज से जुड़ी कैग की कई रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी” 

विधानसभा में सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। पिछले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने पर आप के 21 विधायकों को तीन दिन तक सदन से निलंबित कर दिया था और परिसर में भी नहीं घुसने दिया था।

इसका असर यह रहा था कि आप विधायकों ने सत्र के अंतिम दिन हंगामा करने की जगह भाजपा सरकार के तर्कों व निर्णयों का राजनीतिक तौर पर विरोध किया था। बजट सत्र में भी आप के ऐसा ही कुछ करने की संभावना है।

विपक्ष सरकार को घेरेगा और सत्ता पक्ष तत्कालीन सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति अपनाएगा। लिहाजा, आप व भाजपा के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल सकते हैं।

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र वित्तीय नीतियों और आगामी वित्तीय वर्ष के विकास रोडमैप को निर्धारित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा और आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।

सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिसमें लोगों की आय और सुविधाओं के बारे में लेखा-जोखा होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी। वित्त विभाग सीएम के पास है।

उनकी ओर से भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने का एलान किया जाएगा और राशि का प्रावधान होगा। बुधवार को बजट पर चर्चा होगी और बृहस्पतिवार को मंजूरी दी जाएगी।

विधानसभा में शुक्रवार को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर सदन में चर्चा होने और राजनीतिक दलों के अपने-अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की संभावना है। भाजपा जहां सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने में जुटी है। वहीं, आप ने सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए कमर कसी है।

योजनाओं और उपलब्धियों पेश करेगी भाजपा

भाजपा सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करने की तैयारी में है। पार्टी इस बात को स्पष्ट करेगी कि दिल्ली के विकास के लिए भाजपा सरकार ने कौन-कौन से कदम उठाए हैं और आगे क्या योजनाएं हैं।

आप ने घेरने की तैयारी की

आप ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने और भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति तैयार की है। मुख्य रूप से महिलाओं से जुड़े मुद्दे, मुफ्त गैस सिलिंडर, महिला सशक्तीकरण योजनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधेगी। महिला समृद्धि योजना पर आप सवाल खड़े करेगी। साथ ही, पार्टी कैग रिपोर्ट के निष्कर्षों को भी चुनौती दे सकती है।

कैग रिपोर्ट पर घमासान होने के आसार

बजट सत्र के दौरान तत्कालीन सरकार के कामकाज से जुड़ी कैग की कई रिपोर्ट पेश की जाएंगी। इन पर आप ने कड़ी आपत्ति जताई है और संभावना है कि इसे लेकर सदन में तीखी बहस हो। बजट सत्र के दौरान डीटीसी की कार्यप्रणाली पर कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। इसमें डीटीसी के वित्तीय घाटे, परिचालन में कमियों और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को उजागर किए जाने की संभावना है।

Spread the love