
आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, हाथी पर सवार होंगी मां
“30 मार्च 2025 को चैत्र नवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है, जिसकी रौनक रामनवमी तक बनी रहेगी। ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना को समर्पित है” वाराणसी 30 / 03 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट मान्यता है कि इस अवधि में माता का आगमन पृथ्वी लोक पर होता है,…