“लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शिक्षक से हुई चेन लूट और गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने राममनोहर लोहिया स्कूल कलीचाबाद के पास से आकाश यादव उर्फ सिंटू और रिषभ यादव को गिरफ्तार किया है”
जौनपुर 04 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट
घटना 1 सितंबर की सुबह 6 बजे की है। कंधरपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार यादव टहल रहे थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे चेन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक के बाएं पैर की जांघ में गोली मार दी। वे उनके गले से दो चेन छीनकर फरार हो गए।
सीओ सिटी देवेश सिंह के अनुसार, आकाश यादव प्यारेपुर थाना सुजानगंज का निवासी है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। लूट के माल की बिक्री से मिले 21,500 रुपये भी जब्त किए गए हैं।
पूछताछ में आकाश यादव ने बताया कि वे पहले रेकी करते हैं। चेन पहनने वाले लोगों को चिह्नित करते हैं। सुबह के समय लूट की घटना को अंजाम देते हैं। विरोध होने पर गोली चला देते हैं।
आरोपियों ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज में भी ऐसी वारदातें की हैं। रिषभ यादव ने योजना बनाने में अपनी भूमिका स्वीकार की है। गिरफ्तारी के समय लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह और निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव मौजूद थे।